
PALI SIROHI ONLINE
पाली-अपना घर आश्रम ने 9 अप्रैल को जोधपुर रेलवे स्टेशन से आश्रम पहुंचे प्रभुजी सुरेश प्रसाद को आश्रम की टीम ने उनके घर का पता लगाकर रविवार को उनके परिजन रूपेश कुमार के साथ गांव सुपासग, राज्य बिहार के लिए सकुशल रवाना किया।
वहीं 30 अप्रैल को पाली रेलवे स्टेशन पर मिले श्रवण पुत्र शिव सिंह को भी आश्रम में लाकर उनके परिवार तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की। उनके परिजन सतीश कुमार के साथ मकरी थाना, मवनाथपुर, झारखंड के लिए रवाना किया गया। इस पुनीत कार्य में रमेश साड, अजय लोढ़ा, राजेन्द्र मेहता, अमरचंद बोहरा, नरेंद्र माछर, सुरेन्द्र मरलेचा, सोहनलाल गुप्ता, शातु कुमार भंडारी और जयवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा।


