
PALI SIROHI ONLINE
पाली। जैतपुर थाना क्षेत्र में दिवांदी में महादेव मंदिर की बोली लगाने से एक व्यक्ति को रोकने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
धुंधाड़ा निवासी हीराराम मीणा पुत्र हनुमान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 जुलाई को दिवांदी स्थित तोरणेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति की ओर से सावन के दूसरे सोमवार को मेला भरवाया जाता। मंदिर की बोलियां लगाई जा रही थी। उसने भी 11 हजार रुपए की मंदिर में दूध चढ़ावे की बोली लगाई। इस पर विकास समिति के सदस्य मदनलाल पटेल निवासी दिवांदी ने उसकी बोली निरस्त कर दी और बोले की यह समिति के नियमों में नहीं है। रिपोर्ट में उन्होंने खुद को जातिगत शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया था। जांच सीओ ग्रामीण रतन देवासी ने कर आरोपी मंगलाराम को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया था।


