
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | जिले में 1441 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इनमें से 61 की हालत खराब है। कई सालों से इन जर्जर भवनों में छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाएं 0 से 6 माह के बच्चे को दूध पिलाने वाली माताएं बैठकर पोषण, पढ़ाई और देखभाल की सुविधाएं ले रही थीं। बारिश में छत से पानी टपकता था। दीवारों में बड़ी दरारें थीं और भवनों की हालत बिल्कुल खतरनाक हो चुकी थी। 24 जुलाई को झालावाड़ में 7 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है।
आईसीडीएस विभाग उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 61 जर्जर आंगनबाड़ी भवनों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। मरम्मत और सुधार का काम शुरू हो रहा है।


