PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने 33 पुलिस उप निरीक्षक की तबादला सूची जारी की,देखे संलग्न सूची में
पाली पुलिस महकमे में बुधवार देर रात को sp चूनाराम जाट ने लिस्ट जारी कर 14 सीआई और 19 एसआई की तबादला किया है।
जिसमें एक बार फिर अनिल विश्नोई को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है। इसी तरह सहदेव चौधरी को सदर थाने, भंवरलाल माली को औद्योगिक थाने की कमान सौंपी गई है। Tp नगर थानाप्रभारी अनिता रानी ही बनी रहेगी। उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है।
बता दे कि कोतवाली में लगे सीआई किशोरसिंह भाटी का प्रमोशन डीएसपी के पद पर हो गया है। अजमेर रेंज से आए रवींद्रसिंह खिंची को सुमेरपुर थाना प्रभारी बनाया है। उदयपुर रेंज से आए सीआई हनवंतसिंह सोढ़ा को सादड़ी थाना प्रभारी बनाया है। सहदेव चौधरी को सदर की कमान दी गई है। सीआई देवीदान बारहठ को सोजत सिटी, बाबूलाल जांगिड़ को बगड़ी थाना प्रभारी बनाया गया है।
आईजी कार्यालय में लगी सीआई लता बेगड़ को पुलिस लाइन की आरआई और इंडस्ट्रीज थाने से सीआई पाना चौधरी को रोहट, भरतसिंह को सुमेरपुर से मारवाड़ जंक्शन, गुड़ा एंदला से प्रवीण आचार्य को तखतगढ़ और वहां से भगाराम मीणा को सुमेरपुर सदर थाने में शिफ्ट किया है।
टीपी नगर थाना प्रभारी अनिता रानी, सीआई आनंद कुमार और उप निरीक्षक गीतासिंह का सिरोही तबादला डीआईजी ने निरस्त कर दिया। अनिता रानी टीपी नगर ही रहेंगी तो उप निरीक्षक गीता चौधरी को सांडेराव थाना प्रभारी बनाया है।
इंडस्ट्रीज एरिया में लगे सैकंड अफसर भंवरलाल माली को अब वहीं थाना प्रभारी लगाया है। उप निरीक्षक मनवंत आड़ा को खिंवाड़ा थाना लगाया है। सोजत में लगे कपूराराम चौधरी को तखतगढ़ लगाया है। जालोर से आए सीआई अशोक कछवाह को फिर से पाली में एसपी का क्राइम असिस्टेन्ट बनाया गया है। बगड़ी से उप निरीक्षक अशोक चारण को सिरियारी और सोजत से किशनाराम विश्नोई को चंडावल थाना दिया गया है। उप निरीक्षक कमला डाबी को महिला थाना, हिंगलाज दान को फिर से पाली में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी दी है।