
PALI SIROHI ONLINE
*पाली जिले की 21 ग्राम पंचायतों में खुलेंगे ई-मित्र कियोस्क*
पाली, 11 जुलाई। जिला कलक्टर एनएन मंत्री के निर्देशानुसार पाली जिले की 21 ग्राम पंचायतों के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ईमित्र कियोस्क रिक्त होने एवं इसके अतिरिक्त 51 राजस्व ग्रामों में भी ईमित्र कियोस्क कार्यरत नहीं होने से ईमित्र कियोस्क खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एनालिस्ट कम प्रोग्रामर एवं उप निदेशक संजय खान लौहार ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक, विभागीय शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर प्रायः होता रहता है इन शिविरों में आमजन के विभागीय ऑनलाइन आवेदन, सेवाएं, अद्यतन कार्य के लिए इन केन्द्रों पर कार्यरत ईमित्र की डयूटी लगाई जाती है।
इन 21 ग्राम पंचायतों पर ईमित्र खोले जाने है जिनमें सुमेरपुर के धणा, ढोला, सोजत के गुडारामसिंह, रानी के इंदरवाडा, केरली, निम्बाड़ा व सोमेसर, पाली के गुरदाई व गणिहारी, मारवाड़ जंक्शन के बांसोर, चवाण्डिया व सिरियारी एवं बाली उपखण्ड क्षेत्र के खेतरली, कोयलवाल, कुण्डाल, लालपुरा, मिगरेश्वर, नादिया, सेणा, ठंडी बेरी व उपला भीमाणा ग्राम पंचायतों पर ईमित्र खोले जाने है जिसके लिए ईमित्र खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति को 10वी पास, भवन अथवा स्थान उपलब्धता, न्यूनतम आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स, बैंक खाता, आधार, जनाधार व पेन कार्ड एवं पुलिस सत्यापन आदि आवश्यक दस्तावेज आवेदन में लगाने होगे। विस्तृत जानकारी pali.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।