
PALI SIROHI ONLINE
पाली-नशा व मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र व डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में अवैध गांजा व देशी शराब बरामद 2 मुलजिम गिरफतार.
जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली पूजा अवाना आई०पी०एस० ने बताया कि नशा व मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आरपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव आईपीएस वृत शहर पाली के सुपरविजन में थानाधिकारी जसवंतसिंह निरीक्षक पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर दिनांक 24.07. 2025 को मुखबीर ईतलानुसार मुलजिम पुनमसिंह उर्फ बीटू निवासी सुभाष नगर ए पाली के मकान पर दबिश देकर मकान के अन्दर से मुलजिम के कब्जे से अवैध गांजा कुल वजन 3.235 किलोग्राम बरामद कर मुलजिम को गिरफतार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया
एंव इसी प्रकार सुभाष नगर पाली से मुलजिम हरिसिंह के कब्जे से अवैध देशी शराब के कुल 84 पव्वें बरामद कर गिरफतार किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गठित टीम-
01. जसवंतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली।
02. सोहनलाल उनि प्रभारी डीएसटी पाली।
03. सम्पतराज सउनि पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
04. जेठूदान सउनि पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
05. मदनसिह हैड कानि 409 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
06. हीरालाल हैड कानि 230 मय जाप्ता डीएसटी टीम ।
07. श्रवणराम कानि 573 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली।
08. शंकर बोस कानि 532 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
09. अनिल कानि 1192 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली
10. रमेश कानि 1293 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
11. अशोक कानि 228 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली
12. जगदीश कानि 35 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
13. ओमप्रकाश कानि 198 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
14. शिवकुमार कानि 268 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
गिरफतार मुलजिमान नाम पते –
01. पुनमसिंह उर्फ बीटू पुत्र हरिसिंह उम्र 24 साल निवासी 231 सुभाष नगर ए पाली
2. 02. हरिसिंह पुत्र मंगलसिंह उम्र 50 साल निवासी 231 सुभाष नगर ए पाली


