
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पाली लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई।
जानकारी के अनुसार चेन्नई एरिया का रहने वाला 47 वर्षीय मारी मुत्तु पुत्र कृत्या डेनवर जोधपुर से गुरुवार शाम को किचन आइटम ट्रक में भर कर अपने साथी के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। देर रात को सिरोही के निकट इनकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई।
हादसे में ड्राइवर मारी मुत्तु गंभीर घायल हो गया। उसके पेट ने गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उसे सिरोही हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया। शुक्रवार सुबह उसे 7 बजे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी मॉच्र्युरी में रखवा कर जांच शुरू की।