
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बगड़ी नगर गांव के बेरा कागावा पर 22 जुलाई की रात को कृषि फार्म में वृद्धा पर हमला कर गहने लूटने की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गया आरोपी देवेन्द्र उर्फ टीडी पुत्र बादरराम निवासी पिपलिया कलां हाल लौहार कॉलोनी मोड भट्टा, सोजतसिटी और विकास पुत्र किशनलाल निवासी बेरा घुमटिंया सरहद रिसाणिया पुलिस थाना सोजतरोड से गहने भी बरामद कर
रिसाणिया पुालत पाना सारा रुन ना परान पार
लिए हैं। ललित पुत्र मिश्रीलाल निवासी धुंधला, सोजतरोड के साथ कुशाल पुत्र महेश निवासी धुंधला, चैनाराम पुत्र बाबूलाल निवासी रायपुर और ओमाराम पुत्र बंशीलाल निवासी रायपुर की तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ पहले से चोरी-नकबजनी, लूट जैसे कई प्रकरण दर्ज है। एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 22 जुलाई की रात को बगड़ी में बेरा कांगो की ढीमड़ी पर त्रिलोकराम सीरवी की 70 वर्षीय माता अमरती देवी घर में अकेली सो रही थी। रात करीब 1 बजे अचानक दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा पर हमला किया।
वृद्धा ने बदमाशों का सामना किया तो आरोपियों ने चारपाई से नीचे पटका और चूनरी से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। वृद्धा द्वारा बदमाशों का सामने करने से घबराए बदमाश वहां से भाग गए और भागते हुए सोने के गहने लूट कर ले गए। वारदात के बाद एएसपी विपीन शर्मा और सीओ सोजत जेठूसिंह करणोत के निर्देशन में बगड़ी एसएचओ भंवरलाल जेवलिया व सोजत के उप निरीक्षक घेवराराम डांगी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। इन टीमों ने शातिर बदमाश देवेन्द्र उर्फ टीडी पुत्र बादरराम निवासी पिपलिया कलां हाल लौहार कॉलोनी मोड भटटा, सोजतसिटी और विकास पुत्र किशनलाल निवासी बेरा घुमटिंया सरहद रिसाणिया पुलिस थाना सोजतरोड को गिरफ्तार किया।