
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कांग्रेस केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ है- मेवाड़ा
- पालडीजाेड़ में कांग्रेस प्रत्याशी रहें हरिशंकर मेवाड़ा की अाेर से जिले के नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियाें का सम्मान समाराेह आयाेजित हुआ
तखतगढ 10 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पालडीजाेड़ गांव स्थित श्री जी स्टड फार्म पर शनिवार शाम काे जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों व् मंडल अध्यक्षों का स्वागत समारोह
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, अध्यक्षता पाली विधायक भीमराज भाटी एवं मुख्य आयोजक कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। इस माैके पर पार्षद चतराराम मेघवाल,सरदार खान,गोविन्द राठाैड़, खूबचंद खत्री, नरेश कुमावत, शैतान कुमार मेघवाल, मान सिंह रामनगर, राजेन्द्रसिंह जाखाेड़ा, संजय, अर्जन तखतगढ़, कमलेश चौहान, अल्केश परिहार अादि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा ने कहा की पुरे देश में हालात विकट बने हुए है,मोदी शाह खुलेआम सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे है,दुर्भाग्य की बात ये है की बीफ एक्सपोर्टर कम्पनियो से चंदा लेने वाले सनातन धर्म के नाम पर देश पर राह कर रहे है,उन्होंने आगे कहा की संसद में इनके पास पूर्ण बहुमत है ये लोग गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा क्यों नहीं दे रहे है? पाली विधायक भीमराज भाटी ने कहा की नेताओ का तो सम्मान बहुत देखा लेकिन पहली बार देख रहा हूँ की सुमेरपुर में कार्यकर्ताओं का सम्मान हो रहा है, इसके लिए पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा बधाई के पात्र है,भाटी ने कहा कि नेता बनना है तो जनता के बीच में रहना होगा और लोगों के काम करने होंगे तभी चुनावों में सफलता मिलेगी।
कांग्रेस केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ है- मेवाड़ा
कांग्रेस प्रत्याशी रहें हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ है। प्रत्येक पदाधिकारी को बूथ‑स्तर पर सक्रिय बनना है, जन समस्याओं का समाधान खोजना है और कांग्रेस की विचारधारा फैलानी है।उन्हाेंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर आगामी निकाय व पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूत करना होगा। मेवाड़ा ने आगे कहा की वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है,अफसरशाही पूरी तरह से हावी है,हमें अगले तीन वर्षो तक इनसे हर मोर्चे पर लोहा लेना होगा,उन्होंने सभी से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा की मोदी भले ही संसद में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू व् इंदिरा गाँधी को बात बात पर कोसे लेकिन सच ये है की मोदी खुद को उनके समकक्ष लाना चाहते है,उन्होंने आगे कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार में इनके मंत्री,विधायक,प्रदेश पदाधिकार व् हर कार्यकर्ता छाती पीट रहा है,क्योंकि इनके खुद के काम नहीं हो रहे है ये जनता के काम क्या करेंगे,इस राज में शासन प्रशासन पूरी तरह से बेलगाम हो चूका है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अच्छा कहलवा दिया है।
इन्होंने भी किया सम्बोधित
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष लहर कंवर,गुलाब सिंह गिरवर,सुमेर सिंह राजपुरोहित,प्रेमाराम देवासी,करण सिंह चाणौद,भंवर सिंह चौधरी,जयदेव सिंह राणावत,शंकर देवासी,मुकेश बारोलिया,जाफर सिलावट,अर्जुन सिंह कोलीवाड़ा तखतगढ़ नगर अध्यक्ष फूटरमल सुथार ने भी सम्बोधित किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने आभार व्यक्त किया,मंच संचालन युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने किया।

