
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में शनिवार शाम को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए। पहला हादसा पालड़ी एम थाने के पास हुआ। यहां शाम 6:30 बजे दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में भेव निवासी पका राम (पिता बाबा राम) गंभीर रूप से घायल हो गए
एनएचएआई की एम्बुलेंस के पायलट कलाराम देवासी और मेल नर्स रवि कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार दिया और सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया।
दूसरा हादसा कैलाश नगर में शाम 5:30 बजे हुआ। यहां एक बाइक फिसल गई। इस हादसे में एक व्यक्ति के सर में गंभीर चोट लग गई। घायल को पहले कैलाश नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है