
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-शिवगंज उपखंड क्षेत्र के दो डिस्कॉम कार्यालयों में ट्रांसफार्मर घोटाले में जोधपुर डिस्कॉम सचिव अमनउल्लाह खान ने पालड़ी एम जेईएन गोविंद राठौड़ को निलंबित कर दिया है। साथ उनको निलंबन काल में जैसलमेर डिस्कॉम लगाया है। जेईएन राठौड़ पर ट्रांसफार्मर के रखरखाव में अनियमितताएं बरने पर निलंबित किया है।
आवंटित ट्रांसफार्मर में से 909 ट्रांसफार्मर डिस्कॉम में जमा नहीं किए थे। इसे लेकर भास्कर ने मामला उठाया था। मामला उजागर होने के – डिस्कॉम सिरोही एसई ने सुमेरपुर एईएन अशोक मीणा व स्टोर कीपर – भैराराम को निलंबित कर दिया। मामले में डिस्कॉम ने श्याम इलेक्ट्रिकल करवाया है। जोधपुर से पहुंची टीम ने पालड़ी एम व पोसालिया डिस्कॉम कार्यालय का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार की। इससे पहले डिस्कॉम ने – सांडेराव में कार्यरत एईएन राकेश कुमार को निलंबित किया जा चुका था।


