
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- पालड़ी एम थाने के निकट तीन वाहनों की हुई टक्कर दुर्घटना में कार सवार तीन लोग हुए घायल सभी घायल पाली जिले के खीवान्दी निवासी बताए जा रहे हैं सूत्रों के अनुसार सड़क दुर्घटना ट्रेलर ट्रैक्टर व कार के बीच हुई दुर्घटना में तीन घायलों में से दो की हालत बताई जा रही है गंभीर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को किया गया रेफर दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर हुआ फरार पुलिस ट्रेलर की तलाश में लगी वह ट्रैक्टर व कार को रखवाया पालड़ी एम पुलिस थाने में


