PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पुलिस थाना पालड़ी एम अंतर्गत भेव मोछाल रोड पर मोपेड अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह डूडी ने बताया कि जवानाराम देवासी निवासी भेव ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा चोपाराम 62 पुत्र पाताराम देवासी घर से मोपेड पर जा रहे थे। मोछाल रोड पर कुएं के आगे जानवर आने से अनियंत्रित होकर उनकी मोपेड पेड़ से टकरा गई। सूचना पर जाकर मौका मुआयना कर शव शिवगंज जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।