
PALI SIROHI ONLINE
निमाज कस्बे के कुशालपुरा रोड स्थित बेरा जिमना नाड़ी पीहर में राखी बांधने आई 38 वर्षीय महिला ने बुधवार सुबह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी पूसाराम ने बताया कि संगीता कुमावत (38) पत्नी विमल कुमार निवासी शाहपुरा, ब्यावर सोमवार को राखी पर पीहर आई थी। मंगलवार को भाइयों को राखी बांधी और दिन हंसी-खुशी बीता। बुधवार सुबह 7
बजे पास ही गणेश सागर क्षेत्र में स्थित सुनसान कुएं में कूद पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रक्षक हिंदू युवा कार्यकर्ताओं की मदद से हाइड्रो मशीन द्वारा 70 फीट गहरे कुएं से शव निकाला गया। मृतका के पीहर पक्ष ने सास, ससुर और जेठ पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। वृत्ताधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे।