
PALI SIROHI ONLINE
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक मनाए जाने वाले शारदीय नवरात्र इस बार सोमवार 22 सितम्बर से 1अक्तूबर बुधवार तक पूरे दस दिन रहेंगे।क्योंकि तृतीया तिथि की वृद्धि के कारण नौ की बजाय इस बार नवरात्र दस दिन के होंगे। देवीपुराण अनुसार देवी का आवाह्न- पूजन व विसर्जन प्रात:काल ही श्रेष्ठ रहता है। अगर चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग हो तो इन्हें टाल कर घट स्थापना करनी चाहिए। अगर ये पूरे दिन हो तो दोपहर अभिजित वेला में घट में करनी चाहिए। इस बार ये दोनों ही नहीं होने के कारण 22 सितम्बर सोमवार 2025 को प्रात:काल घट स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रात:6:30 बजे से 8:22 बजे तक कन्या द्विस्वभाव लग्न में रहेगा। इसी बीच प्रात:6:30 बजे से 8 बजे तक अमृत वेला,दिन में 9:30 बजे से 11बजे तक शुभ वेला,दोपहर 12:06 बजे से 12:55 बजे तक अभिजित वेला में देवी का आह्वान,घटस्थापना व पूजन करने का सर्व श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।
पंडित सुरेश गौड़ सुमेरपुर