
PALI SIROHI ONLINE
देवनगरी नारलाई मे हुआ भव्य शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। देवनगरी नारलाई मे हुआ भव्य शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ
समाज सेवी धर्म प्रेमी भामाशाह अणसी बाई नैना राम हांबर परीवार द्वारा सद्गुरु भंवर महाराज व जति भगा महाराज के सानिध्य बैरा कारखाना गजानन्द मंदीर प्रागंण मे बडा राम द्वारा के परमहंस महंत श्री श्री 1008 श्री डाँ रामप्रसाद महाराज के आतिथ्य व वाचन मे शिव महापुराण कथा वाचन का भव्य व दिव्य शुभारंभ हुआ जहाँ पर सीरवी समाज की वढेर से संतो के नेतृत्व मे विशाल कलश यात्रा के साथ नगर परीक्रमा की गई जहाँ लाभार्थी नैना राम हांबर ने शिव पुराण अपने सर पर धारण कर पुरे गाँव के दर्शन किये वही बहुत ही अलौकिक वातावरण मे सजाये गये पांडाल मे सैकडो शिव भक्तो की उपस्थिति मे कथा वाचन प्रारंभ हुआ तो ग्रामवासी मंत्रमुग्ध हो कर सुनते रहे ।
कथा से पुर्व मंहत श्री का स्वागत लाभार्थी परीवार व ग्रामवासियों द्वारा पुष्षाहार से किया गया इस अवसर पर ग्राम सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष मगनाराम चौधरी पुर्व समिति सदस्य व पुर्व उप सरपंच प्रभुदास वैष्णव वरीष्ठ नागरिक सेवा समिति जिलाध्यक्ष डां रामलाल मोबारसा सेवा निवृत शिक्षाविद मनोहरसिंह गेहलोत ओमपालसिंह राव, बगदाराम सीरवी अमराराम गेहलोत, लालाराम विश्व हिंदु परीषद् भोलाराम सीरवी जगाराम सीरवी पुखराज सीरवी भरतसिंह चारण सहीत सीरवी समाज व ग्रामीण विशाल संख्या मे मातृशक्ति सहीत उपस्थित रहे सात दिवसीय कथा वाचन मे मंच का संचालन एडवोकेट राजेन्द्र सिंह गेहलोत द्वारा किया जायेगा।
फोटो संलग्न