PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के निकट रेलवे पटरी के पास मिला अज्ञात शव शव दिखाई देने पर भन्दर उप सरपंच मुकेश दवे ने नाना पुलिस को दी सूचना सूचना मिलते ही नाना पुलिस पहुंची घटना स्थल नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि नाना कोठार रेलवे स्टेशन के बीच भन्दर गोचर के समीप रेलवे पटरी के पास अज्ञात शव मिलने की जानकारी भन्दर उपसरपंच मुकेश दवे द्वारा मिलने पर हेड कांस्टेबल कपिल शर्मा कांस्टेबल मुरारी लाल मीणा प्रदीप सिंह मय जापता घटना स्थल पहुंचे जहां शव की शिनाख्ती के प्रयास में पुलिस लगी हुई है, घटना कैसे हुई युवक ट्रेन से गिरा या टकराया यह पुलिस जांच में स्पष्ठ हो पाएगा, या पहचान के बाद परिजनो की जानकारी से स्पष्ठ हो पायेगा की यह घर से कब निकला था, फिलहाल पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच कर रही है

