
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे नशाखोरी के नियन्त्रण व उन्मुलन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना जिला पाली व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा बाली के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत सुमेरपुर जितेन्द्रसिह राठौड आर.पी.एस. के निकट सुरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरणो में वांछित मुलजिमान की गिरफतारी के आदेशो की पालना में रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में पिछले 7 साल से फरार चल रहे वांछित जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधियो की सुची में शामिल 20,000 रूपये के ईनामी अपराधी जसराज उर्फ जसबीर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना
पाली जिला पुलिस अधीक्षक पाली पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना नाना जिला पाली मे पैण्डिग अभियुक्त जसराज उर्फ जसवीर सियाग पुत्र पीराराम जाट निवासी सियागो की ढाणी हुडू थाना सिणधरी जिला बाडमेर जो पिछले 7 साल से फरार चल रहा था। जसराज उर्फ जसबीर अभियुक्त पर 20,000 रूपये का ईनाम घोषित होकर जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधियो की सूची में है। जिसको रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना मय टीम द्वारा लगातार कठिन परिश्रम कर वांछित मुलजिम जसराज उर्फ जसबीर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफतार मुलजिम का विवरण
01. जसराज उर्फ जसवीर सियाग पुत्र पीराराम जाट उम्र 30 साल निवासी सियागो की ढाणी हुडू थाना सिणधरी जिला बाडमेर।
गठित टीम
1. रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2. प्रदीपसिह कानि. 1318 पुलिस थाना नाना जिला पाली। (आसुचना अधिकारी)
3. सेतुराम कानि. 1050 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
4. गुलाबचन्द कानि. 798 पुलिस थाना नाना जिला पाली


