
PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे अधूरा , नाना थाने की कुछ दूरी पर अधूरे कार्य का आता है कट, अब तक हो चुके 7 हादसे, सडक अधूरी का ना कोई चिन्ह ना बेरिकेट, आज भी बाली से अम्बाजी जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, गनीमत अच्छी रही कि कोई जनहानी नही हुई, घटना की जानकारी मिलते ही नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने चामुंडेरी से कैलाश कुमावत ओर सेरु सिंह पवार का टेक्टर मंगवाकर कार बाहर निकलवाई। कार मुंडारा की बताई जा रही है।
गोरतलब है कि हादशा रात को हुआ बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर लोग सीधे वाहन चलाते है उन्हें नही पता होता कि आगे कार्य कही महीनों से अधूरा है और कट आएगा इसका ज्ञान नही होने से रोजाना वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे पर मेघा हाइवे के जिम्मेदारों को कोई परवाह नही लोग टोल देकर जोखिम भरा सफर करने को मजबूर है यह कहे कि हादसों का टोल तो भी गलत नही होगा।
चामुंडेरी रेलवे अंडर ब्रिज से निकलते ही दोनों तरफ भी मेघा हाइवे वालो ने अंडर ब्रिज को सीसी सीमेंट स्डक निर्माण कर मुख्य मेघा हाइवे से ना जोड़कर लोगो को धोखे में रखा गया, गत वर्षों ऋतु में चामुंडेरी सरपँच जसवंत राज मेवाडा ओर रमेश माली द्वारा मांग उठाने पर जेसीबी से रास्ता दुरस्त कर जल्द निर्माण का आश्वाशन दिया था पर जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सिर्फ टोल वसूली के समर्थक बने हुए है।
ग्रामीणों ने चामुंडेरी रेलवे अंडर ब्रिज की पेयजल भराव समस्या को लेकर कही बार आवाज उठाई पर ऊपरी बड़े नेताओं अधिकारियों का समर्थन नही मिलने से समस्या हल नही होने से करीबन 20 गावो ढाणियों के लोग परेशान हो रहे है।




