
PALI SIROHI ONLINE
नाना निवासी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान बहादुर सिंह चौहान की सेवानिवृत्ति: 39 वर्ष 16 दिन की देश सेवा के बाद एक नए अध्याय की शुरुआत”
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान बहादुर सिंह चौहान ने पाली जिले के गांव नाना लक्ष्मणपुरा में उप निरक्षक पद पर तैनात रहते हुए 39 वर्ष 16 दिन की लंबी और गौरवशाली सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर कृष्ण सेना के अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नरेन्द्र सिंह वाघेला, सुनील चौधरी, भावेश सोनी, बलवंत सिंह गोहिल, अजपाल सिंह चौहान, विशाल सिंह देवड़ा, प्रयाग राव, चेतन छिपा, गोविंद सिंह भाटी, आकाश पूरी, संदीप कुमावत, राजपाल सिंह, युवराज सिंह और रोहित सिंह शामिल थे।


