
PALI SIROHI ONLINE
नाना – नाना में विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल खंड नाना के बैनर तले बैठक आयोजित हुई।
उसमें आगामी 21 सितंबर को पाली होने में वाले भव्य हिंदू शंखवाद को लेकर हर गांव गांव जाकर हिंदू महासम्मेलन में आने के लिए कार्यकर्ता बैठक हुई।
बजरंग दल जिला सहसंयोजक मयूर रावल ने बताया कि आगामी 21 सितंबर को होने वाले हिंदू संखवाद को लेकर हर गांव गांव जाकर श्रीफल भेंट करके धर्मसभा में आने का न्योता दिया जाएगा।
बैठक में प्रांत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री सतीश , विश्व हिंदू परिषद पाली विभाग मंत्री शैतान सिंह बिरौलिया, विश्व हिंदू परिषद बाली जिला उपाध्यक्ष झुमरमल , बेड़ा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र सिंह , मंत्री भारत भूषण , खंड अध्यक्ष नाना हितेश सोलंकी , प्रयाग राव , नाना सरपंच प्रतिनिधि मदन मेघवाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उनके साथ ही बजरंग दल जिला सहसंयोजक ने आमलिया खंड की घोषणा की जिसमें विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष नारायण सिंह को बजरंग दल संयोजक , धनाराम देवासी, मंत्री विजय सिंह के नाम की घोषणा की ।।