
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के नाना के निकट आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुपालक सहित 10 बकरियों की हुई मौत घटना की जानकारी मिलते ही नाना पुलिस थाने के हेड कास्टेबल राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचे व शव को भिजवाया मोर्चरी
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि नाना के निकट काला गड़ा स्थित एक खेत में पशुपालक रताराम पुत्र भगाराम जाति गरासिया उम्र 55 साल निवासी मदारिया भीमाणा हाल निवासी काला गढ़ा नाना अपनी बकरियों को चराने के लिए लेकर गया था जहां आकाशीय बिजली गिरने से रताराम ओर 10 बकरियों मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय पुलिस जाता घटना स्थल पहुंचा वह शव को मोर्चरी भिजवाया।
हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि रताराम पुत्र भगाराम जाती गरासिया बकरियों को लेकर रात को घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में जंगल की और निकले जहां उन्हें एक खेत में 10 बकरियों के शव के साथ रत्ताराम का शव मिला शव मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची व शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


