
PALI SIROHI ONLINE
नागाणी/मंडार-स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को मंडार व अनादरा क्षेत्र के करोटी में 4 अवैध क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की। साथ ही क्लीनिक से दवाइयां जब्त करने के साथ उसे सीज की कार्रवाई की। संचालकों के खिलाफ मंडार व रेवदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को करोटी में अवैध रूप से चिकित्सा कार्य कर रहे 3 झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। इस दौरान पाया कि केपी सरकार उर्फ सावरड़ा नामक झोलाछाप व्यक्ति कई वर्षों से करोटी में अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा था। दीपांशु नाम का व्यक्ति मौके से फरार हो गया। तीसरी जगह अवैध क्लीनिक संचालक भीमराम के क्लीनिक पर कार्रवाई की, जहां बिना किसी वैध चिकित्सकीय डिग्री के मरीजों का एक्स-रे की जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि तीनों अवैध क्लीनिक संचालकों के विरुद्ध रेवदर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। सभी अवैध क्लीनिक को मौके पर सील कर दिया।
कार्रवाई में चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रही
चिकित्सा विभाग की टीम में डॉ. शर्मा, डॉ. राहुल, डॉ. बाबूलाल, नर्सिंग ऑफिसर विक्रम सिंह एवं हनुवंत सिंह देवड़ा मौजूद रहे। टीम ने अवैध दवाइयां, उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील की कि वे केवल पंजीकृत व योग्य चिकित्सकों से ही इलाज करवाएं और किसी भी अवैध क्लीनिक या झोलाछाप चिकित्सक की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें। डॉ. खराड़ी ने स्पष्ट किया कि जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
दादावाड़ी में चला रहा था अवैध क्लीनिक, टीम ने सीज किया
मंडार कस्बे के दादावाड़ी में बिना डिग्री के चल रहे अवैध क्लीनिक पर मंगलवार को जिला उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा व मंडार चिकित्सा प्रभारी डॉ. बाबूलाल चौधरी की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक से दवाइयां जब्त की।
बाद में क्लीनिक सीज कर परवीन कुमार जाट को थाने लाया गया। टीम ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि
अवैध रूप से दवाइयां तथा क्लीनिक चलाने के साथ बिना डिग्री के हो अवैध रूप से लोगों की जांच करने की शिकायत मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे परवीन कुमार पुत्र भगवान राम जाट दस्तयाब कर थाने लाकर सुपुर्द किया। डॉ. शर्मा ने बताया मौके से भारी मात्रा में होम्योपैथी दवाइयां भी मिली। इसके अलावा दवाइयां, इंजेक्शन तथा बोतलें बरामद की। इनकी सूची तैयार की जा रही है।


