
PALI SIROHI ONLINE
नाडोल : भामाशाह परिवार द्वारा विद्यालयों को कंप्यूटर एवं टेलीविजन भेंट
नगराज वैष्णव
नाडोल ।कस्बे के भामाशाह श्र रमेश कुमार एवं श्री प्रकाश कुमार अपने पिताजी स्व.लालाराम की स्मृति में शिक्षा क्षेत्र के प्रति सराहनीय योगदान दिया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नाडोल में भामाशाह परिवार द्वारा एक कंप्यूटर भेंट किया गया, जिसका शुभ मुहूर्त भाद्रवी बीज के पावन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दलपत सिंह राजपुरोहित के करकमलों द्वारा सम्पन्न। श्री राजेंद्र वैष्णव ने भामाशाह को प्रेरित किया।
इसी परिवार द्वारा आशापुरा आदर्श विद्या मंदिर (विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय) को 42 इंच का एक टेलीविजन भी भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती बाली जिले के सचिव श्री सुरेश कुमार मालवीय, प्रधानाचार्य श्री प्रताप सिंह सोलंकी, प्रेरक श्री राजेंद्र वैष्णव, आमंत्रित प्रबंध समिति सदस्य श्र भूराराम सीरवी, आशापुरा माताजी के पुजारी शिवसिंह राजपुरोहित, अध्यापक श्री कन्हैयालाल चौधरी तथा विद्यालय परिवार के समस्त आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। विधालय के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सुथार, मनीषा सोलंकी,लोकेश खत्री ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सचिव महोदय ने भामाशाह परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे योगदान समाज व शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायी हैं। साथ ही प्रेरक श्री राजेंद्र वैष्णव का भी धन्यवाद प्रकट किया गया।
महात्मा गांधी विद्यालय में कंप्यूटर भेंट के अवसर पर भी प्रधानाचार्य श्री दलपत सिंह राजपुरोहित ने भामाशाह परिवार एवं प्रेरक वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया।