
PALI SIROHI ONLINE
नाडोल | मेघवालों का बड़ा बास स्थित श्री बाल तपस्विनी अणसीबाई के जन्मस्थल पर 9 अगस्त को उनका 100वां जन्म जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उनके भतीजे पुजारी मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि 8 अगस्त, शुक्रवार की रात एक शाम श्री बाल तपस्विनी अणसीबाई के नाम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन सुबह 8 बजे जन्मस्थल से बैंड-बाजे, डीजे व झांकियों के साथ वरघोड़ा खाना होगा, जो रतन चौराहा, रूपमुनि चौराहा होते हुए खारड़ा रोड स्थित समाधि स्थल पहुंचेगा।


