
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आबूरोड ग्रामीण क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने से आमजन पेयजल किल्लत से परेशान है। मूंगथला में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीनू अग्रवाल ने गांव की महिलाओं के साथ जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर विभाग का ध्यान आकर्षित करवाया। मीनू अग्रवाल ने बताया कि मूंगथला में पिछले काफी दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान हो रहे थे। इस संबंध में कई बार बताने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा था, जिसके विरोध में गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नर्मदा देवी, पवनी देवी, सुंदर सेन, गीता देवी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।


