
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के मुंडारा ग्राम के वार्ड नम्बर 7 आईदापूरा मोहहले में गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण एवं सी.सी. रोड बनवाने बाबत ग्रामीणों ने कही बार माग की पर समस्या का समाधान नही हुआ अब वर्षा ऋतु में इन गली मोहहलो में जलभराव से मच्छर पनपने के साथ स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान है। ग्रामीणों ने सरपंच से आग्रह कर जल्द सडक व नाली निर्माण की माग की।
ज्ञापन में लिखा कि मुंडारा के आईदानपुरा वार्ड नं.-7 में आम रास्ते पर नालियों का गंदे पानी से भराव हो रहा है तथा सारा गंदा पानी एक जगह पर इकट्ठा हो रहा है जो कि मोहल्ले का मुख्य मार्ग है। उक्त वार्ड नं. 7 का गंदा पानी हमेशा की तरह वार्ड नं. 8 में से होकर आगे जाता है। वर्तमान में वार्ड नं. 7 में पिछले 10 दिनों से नालियो का गंदा पानी भरा पड़ा है जिससे आमजन को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है
गंदे पानी के कारण संस्ते पर गंदगी हो रही है जिससे मच्छर हो रहे है जिस बीमारी फैलने की संम्भावना है। उक्त गंदे पानी की निकासी हेतु नालियों की मरम्मत व रोड का काम करवाया जाये तथा आम रास्ते में सी.सी. रोड / ब्लॉक लगवाने व टूटी हुई नालियों का मरम्मत कार्य पूर्ण करवाकर मौहल्लवासियों को राहत प्रदान कराने की माग की
वीडियो


