
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी- मुंडारा चामुंडा माता मंदिर दानपात्र तोड़कर नकबजनी वारदात में एक बाल अपचारी भी था जो मन्दिर के बाहर निगरानी रख रहा था। आरोपी दिनेश गरासिया व एक अन्य मन्दिर में घुसे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 लाख 39 हजार 390 रुपए बरामद किए। आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर है। थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि मुंडारा चामुंडा माता मंदिर नकबजनी वारदात मामले में गिरफ्तार आरोपी भाटों का सायरा गोड़ाना निवासी दिनेश गरासिया को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर भेजा गया। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि वारदात में एक बाल अपचारी सहित कुल तीन लोग शामिल थे
बाल अपचारी निगरानी रख रहा था। वह और उसका अन्य साथी मन्दिर के पिछवाड़े से प्रवेशकर सीसीटीवी कैमरा की केबल तोड़ी तथा दानपात्र तक पहुंच लोहे के सरिए से दान पात्र तोड़ा व मन्दिर के पीछे खुले स्थान पर ले जाकर दानपात्र की चढ़ावा भेंट राशि वितरण की। उसके हिस्से में 139930 रुपए आए जो उसके आवास पर छिपाकर रखे। जिसे पुलिस ने बरामद किए। पुलिस फरार बाल अपचारी सहित दूसरे की तलाश में बताए ठिकानों पर दबिश दे रही है।
छोटी चोरियां व रमणिया मन्दिर पर की वारदात
थानाधिकारी सोढा ने बताया कि आरोपी दिनेश गरासिया छोटा चोर था। सायरा आवाजाही दौरान रास्ते के छोटे बड़े मन्दिरों को निशाना बनाता था। कुछ महीनों पूर्व रानी मार्ग रमणिया मन्दिर पर चोरी की वारदात की। पकड़े नहीं जाने पर हिम्मत बढ़ गई और मुंडारा नकबजनी वारदात को अंजाम दिया।


