
PALI SIROHI ONLINE
बाली। मुण्डारा में गणेश चतुर्थी पर निकलेगी शोभायात्रा,चढ़ेगा मोदक प्रसाद का भोग
श्री गजानन नवयुवक मित्र मण्डल आईदानपुरा मुण्डारा,श्री चामुंडा माताजी मित्र मंडल चौधरी समाज,श्री गणपति मित्र मंडल तारावेश्वर महादेव, राजपुरोहित समाज व ग्राम के अलग अलग मोहल्ला के गणपति मित्र मंडल के तत्वावधान में सात दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन रखा है। जिसकी तैयारियाँ जोर शोर से परवान पर है। कस्बे में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा
।प्रवासी नवयुवको में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आईदानपुरा,चौधरी समाज, तारावेश्वर महादेव मंदिर, राजपुरोहित समाज व अन्य समाजो से गाँव के चहुँओर शोभायात्रा निकाल कर शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर धूमधाम से गणपति विराजित करेगे।
महाआरती का भी आयोजन जगह जगह होगा।वॉटरप्रूफ पांडालों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस कार्यक्रम में रमेशसिंह सिसोदिया,भरत एम., एडवोकेट अक्षय, राहुल,निर्मलपाल,विक्रम, भैरुलाल सैन,राजीवकुमार, भरत बी.,धीरज,भुताराम चौधरी, भावेश चौधरी, प्रतीक, कैलाशकुमार सोमपुरा,मदनलाल परिहार,भंवरलाल घांची, प्रदीप सैन,शंकरसिंह राजपुरोहित, हनवंतसिंह राजपुरोहित, अचलसिंह राजपुरोहित आदि
व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे है।