PALI SIROHI ONLINE
बाली। मुंडारा मंडल देवासी के मुंडारा मण्डल अध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत
मुंडारा / बाबूलाल लोंगेशा
बाली विधानसभा के मुंडारा मण्डल के एडवोकेट सांकला राम देवासी के मण्डल अध्यक्ष बनने पर आज ग्राम पुनाड़िया मे माला साफा पहनाकर स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
देवासी ने बताया की नये जोश और जूनून के साथ पार्टी को मजबूत बनाऊंगा और कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलूँगा और पार्टी के लिए हर समय तत्पर रहूँगा साथ ही गांव वालों का स्वागत के लिए आभार जताया
इस मौके दिनेश चौधरी, मोटाराम चौधरी, सोहन लाल लोंगेशा, कैलाश लोंगेशा,भरत प्रजापत, बाबू पी लोंगेशा, शंकर परमार, प्रकाश नाथ, मदनलाल लोंगेशा, ओमप्रकाश, छोटूपुरी व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!