
pali sirohi online
मुंडारा-जलझूलनी एकादशी पर नागर समाज ने शोभायात्रा निकाली,रेवाड़ी निकाली
मुंडारा।जलझूलनी एकादशी के अवसर पर नागर समाज ने चारभुजा मंदिर से गावं के मुख्य मार्गों से बारिश के साथ भगवान ठाकुरजी की रेवाड़ी(पालकी) संग धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली।
गावं में चारभुजा राज मंदिर,राजपुरोहित,सुथार,
सोमपुरा,वैष्णव आदि समाजों ने गाजों बाजों, मंगलगीतो,ठाकुरजी के जयकारों के साथ भगवान ठाकुरजी की रेवाड़ी लेकर गवई तालाब के घाट पर पहुंचे।भगवान ठाकुरजी व देवी-देवताओं की पूजा अर्चना,आरती कर विधिविधान के साथ जयकारों संग नहलाया गया।ग्रामीणों ने भगवान ठाकुरजी के दर्शन कर शीश नवाकर परिवार की
खुशहाली की मंगलकामना की।ग्रामीणों ने तालाब व जल की पूजा अर्चना कर फलफ्रूट,नारियल,अनाज अर्पण किए।
समीपवर्ती डुंगरली,लालराई,लाटाड़ा,
गुड़ा कल्याणसिंह,सादड़ा, शिवतलाव,बिलिया-मालारी, मोरखा,भीटवाड़ा,कोट बालियान, सादलवा-टिपरी गावों में जलझूलनी एकादशी पर रेवाड़ी निकाली गई।


