
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में गुरुवार को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
देलवाड़ा से गुरुशिखर मार्ग पर सड़क किनारे बैठकर शराब पीने वाले 9 लोगों के खिलाफ चालान बनाए गए। इस कार्रवाई में पुलिस प्रभारी भागीरथ सिंह और राजस्व निरीक्षक सुखराज सिंह चारण की टीम शामिल थी।
इससे पहले रविवार को भी शहर में कार्रवाई की गई थी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ प्लास्टिक कचरा फेंकने और कांच की बोतलें तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई हुई। इस दौरान 7 वाहनों के चालान काटे गए थे।


