
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू नगर पालिका में 1 जुलाई को मीडियाकर्मी पर हुए हमले के मामले में राज्य सरकार ने गुरुवार को कार्रवाई की। तीनों निलंबित कर्मचारियों को एपीओ (अटैच्ड पेंडिंग ऑर्डर) कर दिया गया।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने आदेश जारी कर आबू पर्वत नगर पालिका के निलंबित सफाई निरीक्षक श्याम जनवा, प्रवीण पुरोहित और सफाई कर्मी विक्रम चौहान को एपीओ किया है।
विभागीय आदेश के अनुसार, सफाई निरीक्षक श्याम जनवा और प्रवीण पुरोहित को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, निलंबित सफाईकर्मी विक्रम चौहान को सिरोही नगर परिषद में उपस्थित होना होगा।


