
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए उदयपुर के बीएन कॉलेज के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह को सोमवार दोपहर सुरक्षित बचा लिया गया। प्रोफेसर शनिवार शाम से लापता थे। इसके साथ ही प्रशासन ने आबू वन्यजीव अभयारण्य में ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है।
प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह 23 अगस्त की सुबह 11 बजे दो छात्र और दो छात्राओं के साथ गुरुशिखर से शेरगांव की ओर ट्रैकिंग पर निकले थे। एक गाइड भी उनके साथ था। शाम 4:30 बजे प्रोफेसर अपनी टीम से बिछड़ गए। वह भेरू मंदिर की तरफ चले गए, जबकि टीम शेरगांव की ओर चली गई।
मध्यरात्रि में पुलिस को सूचना मिली। जिला कलेक्टर, एसपी सिरोही और प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार रात 10 बजे सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय नई टीम गठित की गई। इसमें पुलिस, वन विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय ट्रेकर्स शामिल थे।
इस घटना के बाद डीएफओ शुभम जैन ने आदेश जारी किया है। भारी बारिश और घने कोहरे को देखते हुए आबू वन्यजीव अभयारण्य में अगले आदेश तक ट्रैकिंग पर रोक लगा दी गई है। बिना अनुमति ट्रैकिंग करने वालों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


