
PALI SIROHI ONLINE
माउन्ट आबू-माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। उप वन संरक्षक शुभम जैन ने छिपा बेरी नाके पर विशेष जांच अभियान शुरू किया है।
वन विभाग के मुताबिक गर्मी के मौसम में अभयारण्य में सूखी पत्तियां और घास की अधिकता के कारण आग का खतरा बढ़ जाता है। पिछले दिनों जंगल में लगी आग पर वन विभाग ने प्रशासन, आंतरिक सुरक्षा बल, सेना, वायुसेना, नगर पालिका और स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया।
जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को जागरूक करना और जलती बीड़ी-सिगरेट फेंकने वालों पर नजर रखना है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रास्ते में न रुकें और सीधे माउंट आबू जाएं। संदिग्ध व्यक्तियों की गाड़ी और मोबाइल नंबर नोट किए जा रहे हैं।
शुभम जैन ने चेतावनी दी है कि जंगल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ वन विभाग के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगल की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और इसे बचाने में सभी का सहयोग जरूरी है।


