
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू के जंगल में शनिवार दोपहर को एक मानव कंकाल मिला है। यह कंकाल टोल नाके से आगे सातघूम व्यू प्वाइंट से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल में मिला।
मौके पर एक पेड़ से चुन्नी लटकी हुई मिली है। पेड़ के नीचे जींस और मोजरी भी पड़ी मिली। कंकाल के सिर, पैर और हाथ अलग-अलग बिखरे हुए हैं। प्रथम दृष्टया यह कंकाल एक पुरुष का प्रतीत हो रहा है और अनुमानित 2 से ढाई महीने पुराना है।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मानव कंकाल को यथास्थिति में छिपाबेरी चौकी प्रभारी की सुरक्षा में रखा गया है। पाली से फॉरेंसिक टीम अगले दिन आएगी। टीम बारीकी से जांच करेगी। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।


