
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू में मंगलवार तड़के करीब 3 बजे एक अजीब घटना सामने आई। ढूंढाई रोड स्थित चौधरी गली में होटल ग्रीन व्यू के रिसेप्शन में एक भालू घुस आया। भालू ने दरवाजा धकेलकर अंदर प्रवेश किया।
रिसेप्शन में घुसने के बाद भालू वहां रखे सामान को सूंघने लगा। वह सोफे पर चढ़कर खाने-पीने का सामान ढूंढता रहा। भालू करीब साढ़े चार मिनट तक रिसेप्शन में रहा। खाने का कुछ विशेष सामान नहीं मिलने पर वह उसी दरवाजे से बाहर चला गया।
होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। घटना के समय रिसेप्शन में कोई मौजूद नहीं था। इस कारण कोई हादसा नहीं हुआ


