
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-नगर मंडल कांग्रेस कमेटी माउंट आबू ने नाबालिगों को देह व्यापार में धकेलने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा है। कमेटी अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया को यह ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल ने एक निजी होटल में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर की मौजूदगी में नाबालिग बालिकाओं के देह व्यापार का मामला उठाया था। कांग्रेस का कहना है कि अगर ऐसा हो रहा है तो यह भाजपा सरकार, प्रशासन और पुलिस की विफलता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में शामिल सभी लोगों की जांच और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा के लिए वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।


