
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में शनिवार देर शाम को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। माउंट आबू में सर्वाधिक 75 मिलीमीटर और सिरोही में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पालडीएम थाना क्षेत्र में कलदरी से राजपुरा के बीच बहने वाली गजानंदी नदी में पानी का प्रवाह तेजी से बढ़ गया। नदी में बाढ़ आने से आदिवासी गांवों का आपसी संपर्क टूट गया। ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी।
नदी में एक वाहन फंस गया, जिसे ट्रैक्टर की सहायता से बाहर निकाला गया। रात में जब नदी का जलस्तर कम हुआ, तब लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर अपने घर लौटे। इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेवदर में 20 मिलीमीटर, शिवगंज में 13.5 मिलीमीटर, आबूरोड में 1 मिलीमीटर और पिंडवाड़ा में 3 मिलीमीटर बारिश हुई। गजानंदी नदी आगे चलकर देवों का विरह होते हुए पोसालिया की सुकड़ी नदी में मिलती है।


