
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को मौसम साफ रहा, लेकिन शाम को तेज बारिश हुई। इसके बाद मौसम खुला। रविवार सुबह धूप-छांव का वातावरण रहा।
मौसम विभाग के हनुमंत दान चारण के अनुसार, आबू में बीते 24 घंटे में 91 एमएम बारिश दर्ज हुई। अब तक कुल 1124.6 एमएम बारिश हो चुकी है।
अच्छी बारिश के कारण नक्की झील पहले ही ओवरफ्लो हो चुकी है। रविवार दोपहर में लोअर कोदरा डैम भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। शहर के सभी छोटे-बड़े प्राकृतिक झरने भी चल रहे हैं।
हिल स्टेशन माउंट आबू में बरसात के दौरान प्राकृतिक झरने सक्रिय हो गए हैं। कई क्षेत्रों में बरसाती झरने तेज उफान पर हैं। शहर के लगभग सभी नाले पूरी तरह से लबालब भर चुके हैं।
शहर का मुख्य पेयजल स्रोत लोअर कोदरा बांध, जिसकी जल भंडारण क्षमता 59 फीट है, वह अब ओवरफ्लो हो रहा है। अपर कोदरा बांध की भराव क्षमता 33 फीट है, जिसमें से 30 फीट पानी आ चुका है। वर्तमान में इस बांध में केवल 3 फीट जगह खाली है।