
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार शाम एक दिवसीय दौरे पर माउंट आबू पहुंचे। वे उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा आबूरोड होते हुए माउंट आबू स्थित राजभवन पहुंचे।
माउंट आबू पहुंचने पर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी प्यारेलाल और उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। राजभवन में आरएसी के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
राज्यपाल 27 सितंबर को सुबह 8:55 बजे राजभवन से प्रस्थान कर आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी शांतिवन तलहटी पहुंचेंगे। राज्यपाल के आगमन से पूर्व, 26 सितंबर को सुबह से ही पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। राज्यपाल शाम 4.51 पर राजभवन पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर के हर चौराहे पर गाड़ियां रोकी गईं और जगह-जगह पुलिस टीमें तैनात रहीं। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के टोल नाके पर माउंट से आबूरोड और आबूरोड से माउंट आने-जाने वाले वाहनों को रोका गया।
इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक गोमाराम और थानाधिकारी प्रदीप डांगा की निगरानी में कड़ी सुरक्षा में पुलिस की टीम उपस्थित रही। मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान समेत समस्त विभाग के अधिकारीगण और पुलिस जाब्ता टीम भी मौके पर मौजूद थी।