
PALI SIROHI ONLINE
करण सिंह राजपुरोहित
बाली उपखण्ड में मोरी गांव के पास जवाई नदी में करीबन 50 भैंसे नदी के पानी के तेज बहाव में बह कर चली गई उसमें से कुछ भैंसे गांव के लोगों की जागरूकता से बाहर निकली गई। और कुछ का अभी तक अता पत्ता नहीं हैं ! समाज सेवी करन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भैंस मालिक रात के अंधेरे में अपनी भैंसे खोजने के लिए दर दर भटक रहे हैं!साथ में गांव के पूर्वी छोर में छोटी नदी का पुल टूटने से आवागमन बिल्कुल बंद होने से ग्रामीणों, किसानों,पशुपालकों को भयंकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं


