
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के मोरी बेडा स्टेशन पर हादसा : भैंस को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
बेड़ा। बाली उपखंड क्षेत्र के मोरीबेडा स्टेशन के पास रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रेल पटरियों पर खड़ी भैंस को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बेड़ा चौकी प्रभारी तेजसिंह जोधा ने बताया कि मृतक की पहचान मोरीबेडा निवासी चुन्नीलाल (40) पुत्र छोगाराम मीणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चुन्नीलाल अंडरब्रिज के ऊपर मौजूद था, तभी उसने अचानक पटरियों पर खड़ी भैंस को देखा। इस दौरान सामने से ट्रेन आती देख उसने भैंस को हटाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेड़ा सीएचसी लाया गया। यहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मजदूरी कर परिवार चलाता था
जानकारी के अनुसार मृतक चुन्नीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो बच्चे भी है।