
PALI SIROHI ONLINE
बाली। दुदनी ग्राम पंचायत के मोरी ग्राम में कल दिन भर हुई भारी बारिश से ग्राम पंचायत दुदनी के मोरी गांव में बरसाती नाले में ज्यादा पानी की आवक होने से नाले पर बने पुल के आस पास की मिट्टी बहकर चली गई थी जिससे आवागमन बाधित हुआ था, जिस पर ग्राम पंचायत दुदनी सरपंच प्रतिनिधि करन देवासी द्वारा तुरंत जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर दुरस्तीकरण कार्य किया गया
इस दौरान मौके पर करण देवासी
ईश्वरसिंह, रामसिंह, फूलसिंह
लाखाराम, श्रीपालसिंह, चेलसिंह
सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
