
PALI SIROHI ONLINE
रानी आज जुडा रोडवेज बसो से क्षैत्रीय विधायक केसाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !
नगराज वैष्णव
रानी स्टेशन पर एक साथ चार बसो का ठहराव विधायक केसाराम चौधरी द्वारा करवाने पर एक शानदार स्वागत समाहरो रखा गया ! विधायक केसाराम चौधरी का साफा माला से स्वागत रानी प्रथम नागरिक भरत राठौड़ का साफा माला से स्वागत , रानी नगर पालिका उप चैयर मेन डालचंद चौहान का साफा माला से स्वागत ,फालना आगार प्रबंधक रुचि पंवार का साल व माला से स्वागत ,
रानी भाजपा अध्यक्ष का साफा माला से स्वागत , निवर्तमान अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव का साफा माला पहना कर स्वागत , विधायक केसाराम चौधरी ने नाकोडा तथा मनसौर बस डाईवर तथा कंडेक्टर का साफा माला पहना कर स्वागत ! दोनो बसो पर स्वास्तिक चिन्ह तथा कुम्कुम मोली से पुजा अर्चना कि ! गाडी के टायर के निचे नारियल डालकर गाडी हरी झंडी दिखाकर रखाना कि ! रानी चैयमेन भरत राठौड उप चैयर मेन डालचन्द मेवाडा रानी अध्यक्ष हरीश गेहलोत जयन्ति लाल वैष्णव ने हरी झंडी दिखाई ! इस पर विधायक ने रानी के विकास मे कोई कसर नही छोडने की बात कही ! आई टी कॉलेज , एस डी एम भवन , ऩ्यायलय भूमी , मॉर्डन स्कूल कई विकास कार्य किये ! कांग्रेस तो सीर्फ घोषणाए हि करती है ! भाजपा की भजनलाल सरकार काम करके दिखाती है , 40 करोड का रोड रानी से मारवाड तक बनने जा रहा है
उसका शिलान्यास रानी से प्रारम्भ होगा ! कांग्रेस के राज मे सारे रोड अधूरे पडे थे ! बिना स्वकृति के बनाने शुरू कर दिये ! जो भाजपा भजन लाल की सरकार ने पुरे किये ! रोड वेज का उपयोग जरूर करे नही तो आप जानते हो , मोटर साईकिल आई भाया मने लारे बैठाव केनपुरा जाना है वह कार्य नही करे ! पानी की जल मिशन योजना मे कई घोटला हुए ! कई अधिकारी निलम्बित हुए ! रानी को महारानी जरूर बनाने की कोशी स करूंगा ! रानी पूर्व चैयर मेन रमेश आर जैन ने 60 वर्ष पूर्व रानी की स्थिती बताई रानी जब भी महारानी था आवागमन के साधन नही होने से रानी पिछड़ता गया ! फिर रानी को महारानी बनाना है विधायक केसाराम चौधरी को रोडवेज बसे ठहराव करावाने के लिए रानी की जनता की ओर से धन्यवाद दिया ! आम जन को लाभ मिले महिलाए आधा किराया !
सिनीयर सिटीजन को राहत ! इस अवसर पर उस्थित मुकेश राठौड , चंदुलाल जैन , घिसूलाल चौधरी, हेमन्त चौधरी ,ब्रहमा कुमारी से सोनू दिदि , राहुल सोनी ,राजेन्द्र अग्रवाल , जगीशअग्रवाल , प्रवीन ऐरन , बबलु अग्रवाल , ईश्वसिह , किशोर सिह , विजयसिह , शंकर सिंह, अमीत एडवोट, मनीष बंजारा एडवोकेट, राकेश राडौड, रवि धोका, भरत बौराना , जगदीश खण्डेलवाल, जगदीश खार वल, जीवन सिंह, मदनसिह काटाडी , करणसिंह, रानी सदर बाबू खां सिलावट , अली मोहम्मद , इन्तजार अलि , मनिष मेहता , महेश भील , पदमसिंह , नर्मदा कॅवर , सीता बंजारा , जोधाराम पवन मेवाडा, चेतन सुथार , सवाराम मेगवाल, रोहित रामावत, किरण ग्वारीया, भरत गाँधी , शम्भुसिंह , अशोक अरोडा, महेन्द्र सिंह पि एस सेवा समिती , प्रवीन चौहान मेघाराम मेगवाल, गोविन्द परमार , देवराज अरोडा , दलपत राजा , रणजीत ढालावत खिमावत ट्रस्ट , राघव प्रसाद पाण्डे , पृथ्वी सिंह विगरला , किशन सिंह खिची , विजोवा मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह , सैकडो कार्यकरता व रानी नगर के आम जन रहे उपस्थित रानी थानेदार पन्नालाल प्रजापत , ए एसाई ओटाराम पुरा जाप्ता रहा उपस्थित, तेजकरण कातिलाल रानी नगर पालिका से पुरा सहयोग किया ! जिवन जैन परमार , पन्नालाल जैन , खीमराज वैष्णव , कुशलराज मेहता कई सामाजिक तथा धार्मिक कार्यकर्ता रहे उपस्थित ! भवानी सिंह खीची फालना आगार पाँचलवाडा