
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू के अचलगढ़ स्थित भृगु आश्रम में राजपूत समाज का वार्षिक मेला संपन्न हुआ। पंडित मोती महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना की। ध्वजारोहण और सुख-समृद्धि की कामना के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
राजपूती परिधान में सजी महिलाओं ने मंगल गीत गाए। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सोलह गांव राजपूत समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह दहिया ने समाज के विकास बिंदुओं पर चर्चा की। नशामुक्ति, सामूहिक विवाह और भृगु आश्रम के विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
समाज के युवाओं ने विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्ष सोम सिंह परिहार और कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नीलकंठ अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव प्रवीण सिंह, राजपूत युवा संगठन से नारायण बारोड़, उपसरपंच तरुण सिंह समेत अन्य समाज के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।


