
PALI SIROHI ONLINE
विधायक केसाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में फहराया तिरंगा।
नगराज वैष्णव
मारवाड़ जंक्शन छात्रावास के बच्चों संग विधायक केसाराम चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत तिरंगा फहराकर की। विधायक केसाराम चौधरी ने छात्रों से उनकी समस्या के बारे में पूछा और सरकार द्वारा जो सुविधा व योजना चल रही है उसकी जानकारी दी। छात्रावास का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पंकज चौधरी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनके किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी सरकार बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए तत्पर है,बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, विशिष्ट अतिथि राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन पाली के जिला संगठन मंत्री एवं पाली खो खो संघ के कोषाध्यक्ष उपेन्द्र तिवाड़ी ने बच्चों को ईमानदारी से मेहनत कर सफल भविष्य बनाने के लिए कहा। इस दौरान विभाग के कनिष्ठ लेखाकार निखिल नायक,सूचना सहायक रवि,छात्रावास अधीक्षक प्रद्युम्न,रवि चारण एवं छात्र उपस्थित रहे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान