
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
मारवाड विधायक केसाराम चौधरी ने पिलोवनी मे पंचायत भवन का किया शिलान्यास
रानी / विधायक केसाराम चौधरी ने शिलान्यास किया तथा विधायक कोष से कराये विकास कार्यो का उद्धघाटन किया इस अवसर पर समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी सिंह , विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित, सरपंच किशोर सिंह राजपुरोहित , खिवाडा सरपंच श्रीपाल वैष्णव , पंचायत समिती सदस्य नवरत्न चौधरी , विजोवा मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह राजपुरोहित , पंकज चौधरी , डूंगरसिंह मुकेश गर्ग , गॉव कं नागरीक तथा महिलाए रही उपस्थित ! विधायक ने अपने भाषण मे कहा विकास मे कोई कमी नही आने दि जाएगी ! भजनलाल सरकार तथा मोदी सरकार विकास को लगातार आगे बड़ाने का कार्य कर रहे है। 51 किलो का हार पहनाकर किया विधायक का स्वागत ! बुलडोजर से फूल बरसा कर विधायक केसाराम चौधरी का हुआ स्वागत ! गॉव वालो ने ढोल थाली से स्वागत किया ! फिता काट कर किया उद्धघाटन !
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण