
PALI SIROHI ONLINE
ललित अग्रवाल
मंडार@सिरोही राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश राजपुरोहित ने स्व प्रेम सिंह की असामयिक मौत होने पर उनके भाई हितेंद्र सिंह को *20 लाख रुपये* का चैक सौंपा । शाखा प्रबंधक दिनेश नागर ने बताया कि प्रेम सिंह ने आरएमजीबी बैंक शाखा मंडार से *SBI General Insurance company* से 1000 रुपये का *Personal Accidental बीमा* करवाया था जिसके प्रेम सिंह की दुर्घटना से आकस्मिक मृत्यु होने पर आज स्व प्रेम सिंह के भाई हितेंद्र सिंह को *SBI General Insurance* से *20 लाख रूपये* राशि का चैक उनके परिवार जनों व बैंक स्टाफ की मौजूदगी में सुपुर्द किया। क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश राजपुरोहित द्वारा सभा मे उपस्थित सभी बैंक ग्राहकों को बैंक और भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सभी बीमा योजनाओे के बारे मे विस्तार से समझाया और सभी से अपील की कि बैंक के सभी खाता धारको को इन योजनाओ मे बीमा करवाना चाहिए ताकि भगवान नहीं करें अगर किसी बीमा करवाए हुए व्यक्ति की दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाए तो बैंक उनके परिवार को क्लेम राशि देती है जिससे परिवार का लालन पालन करने मे परिवार जनों को सुविधा मिलती है इसीलिए सभी बैंक ग्राहकों को बीमा करवाना चाहिए इस मौके पर बैंक मैनेजर दिनेश नागर, CVE अधिकारी उज्ज्वल परिहार , अधिकारी श्री अनुराग चंगेरीवाल, कार्यालय सहायक रोहित फुलवारिया, sbi gen ins प्रतिनिधि श्री महेश कुमार मोची , दीपक कुमार ,मृतक प्रेम सिंह के परिवार के सदस्यों सहित बैंक के ग्राहक मौजूद रहे।


