
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के मंडार क्षेत्र में बिजली विभाग ने शनिवार को बकाया वसूली अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने विभिन्न इलाकों में जाकर उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा करवाई। अभियान के तहत करीब दो लाख रुपए की बकाया राशि वसूल की गई।
सहायक अभियंता कुलदीप शर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ते बकाया को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया था, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 10 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकाया राशि का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन बहाल किए जाएंगे।
अभियान के दौरान कनिष्ठ अभियंता राहुल, जय कुमार, मनोज वैष्णव और हेल्पर मनोज मीणा मौजूद रहे। टीम ने घर-घर जाकर बकाया उपभोक्ताओं को भुगतान करने की चेतावनी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बकायादार उपभोक्ताओं को किसी भी स्थिति में राहत नहीं दी जाएगी।
बिजली विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल जमा कर निर्बाध बिजली सुविधा का फायदा उठाएं। विभाग ने चेतावनी दी है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद भुगतान न करने वालों पर जुर्माना लगाने और कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई जारी रहेगी।
